For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईजी कॉलेज की तीन छात्राएं कुवि की टॉप 10 सूची में

05:09 AM May 08, 2025 IST
आईजी कॉलेज की तीन छात्राएं कुवि की टॉप 10 सूची में
कैथल में आईजी कॉलेज की छात्रा को पुरस्कार देते प्रबंधक समिति सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 7 मई (हप्र)
आईजी कालेज की एमए इकोनॉमिक्स की तीन छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज करवाया और कॉलेज का एक बार फिर नाम रोशन किया। प्रिंसिपल डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि 6 मई को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा एमए इकोनॉमिक्स द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें कोमल ने 500 में से 383 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। सोनाली ने 379 अंक प्राप्त कर आठवां व शीतल ने 369 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने कहा कि कॉलेज की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आने शुरू हो गये हैं। जैसे हमेशा कॉलेज की छात्राएं सभी संकायों में व सभी सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूची में नाम दर्ज करवाती हैं, उसी प्रकार आज भी एमए इकोनॉमिक्स की छात्राओं ने अपना परचम विश्वविद्यालय में लहराया। कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रबंधक समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। सचिव नरेंद्र मिगलानी ने भी छात्राओं व प्राध्यापक वर्ग को शुभ आशीष दिए। इस मौके पर गवर्निंग बॉडी सदस्य सुरेश गुप्ता, सायंकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर, इकोनॉमिक्स विभाग से प्रो. स्लेमलता, प्रो. शीतल शर्मा, प्रो. अनु व प्रो. माफी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement