For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईजीयू के कुलपति बने प्रो़ असीम मिगलानी

04:02 AM May 24, 2025 IST
आईजीयू के कुलपति बने प्रो़ असीम मिगलानी
Advertisement

रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)
हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रो़ असीम मिगलानी को आईजीओ के कुलपति का कार्यभार सौंपा है। प्रोफेसर असीम मिगलानी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के गणित विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है। प्रोफेसर असीम मिगलानी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में 20 अगस्त 2015 से 19 अगस्त 2018 तक कुलसचिव के पद पर रह चुके है। प्रोफेसर असीम मिगलानी को लगभग 28 वर्ष का शैक्षिक, रिसर्च अनुभव है जिसमें उन्होंने 1992 से 1995 प्राध्यापक, गणित विभाग, आरईसी (अब एनआईटी) कुरुक्षेत्र प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement