मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएमटी सेक्टर-6 डंपिंग साइट को 15 दिन में खाली करने के आदेश

04:15 AM May 20, 2025 IST

गुरुग्राम, 19 मई (हप्र)
मानेसर नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र में डंपिंग साइट का दौरा किया। सेक्टर-8 में कूड़े की प्रोसेसिंग साइट पर चल रहे ट्रोमल मशीन, सीसीटीवी फुटेज, रजिस्टर की एंट्री का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आईएमटी सेक्टर-6 डंपिंग साइट को अगले 15 दिनों में खाली करने के आदेश दिए। आयुक्त ने डंपिंग साइट के निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन का काम देख रहे अधिकारियों से कहा कि सेक्टर-8 साइट पर पड़े लीगेसी वेस्ट को जल्द से जल्द प्रोसेस करके खाली किया जाए, ताकि यहां पर नगर निगम क्षेत्र से नया कूड़ा डाला जा सके। कूड़े की प्रोसेसिंग के दौरान निकलने वाले आरडीएफ, कम्पोस्ट व इंअर्ट को कहा पर भेजा जा रहा है, उस जगह से मिलने वाले सर्टिफिकेट, कितना कूड़ा रोजाना साइट पर आ रहा है,उसका वजन व कितना कूड़ा रोजाना प्रोसेस हो रहा है, इनकी पूरी जानकारी अधिकारियों से मांगी। इसके अलावा डंपिंग साइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, कूड़ा लाने, ले जाने वाली गाड़ियों की रजिस्टर में होने वाली एंट्री की जानकारी भी मांगी। आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा कि सेक्टर-8 साइट को एक तरफ से खाली करके इसे टीनशैड या प्रीकास्ट दिवार लगाकर दो भागों में विभाजित किया जाए ताकि नया कूड़़ा यहां डाला जा सके। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि गांव गढ़ी में निगम की ओर से एक साइट बनाई गई है जहां पर अभी कूड़ा डाला जा रहा है। मानेसर व आसपास के गांवों से निकलने वाले कूड़े को मानेसर पहाड़ी साइट पर डाला जा रहा है।

Advertisement

Advertisement