आईआईटी निर्माण को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
भिवानी में आईआईटी के निर्माण की मांग को लेकर विभिन्न जनसंगठनों ने युवा कल्याण संगठन के प्रधान कमल सिंह के नेतृत्व में डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान में युवा कलया संगठन, छात्र संघर्ष समिति, जीवन ज्योति फाउंडेशन, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, किसान संघर्ष समिति, एक विचार एक सोच मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जितेन्द्र भोलू ने कहा कि भिवानी जिले में आईआईटी का होना जरूरी है। क्योंकि यहां के छात्र उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यहां के विधायक, मंत्री, सांसद, जिले के सभी जिला पार्षद, सभी नगर पार्षद, बीडीसी सदस्य, सभी गांवों के सरपंच, खाप पंचायतें इस मांग को सरकार के समक्ष रखें। इस मौके पर देशमुख दादरवाल, अनिल शेषमां, जयपाल तंवर, अमित अत्री, मुकेश ढाणी माहु, जयबीर लोहानी, विरेन्द्र टिटाणी, मुखत्यार खापड़वास ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।