मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आइस स्केटिंग में वंश ढिल्लों ने नरवाना का नाम किया रोशन

05:11 AM Jul 01, 2025 IST
नरवाना में आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप में पदक विजेता वंश ढिल्लों का नरवाना पहुंचने पर स्वागत करते नरवाना वासी।-निस

नरवाना, 30 जून (निस)
आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप में नरवाना के वंश ढिल्लों द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर नरवाना में खुशी की लहर हैं। वंश ढिल्लों की कामयाबी की खबर जैसे ही नरवाना पहुंची, पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। पदक जीत कर जब वंश नरवाना लौटे, तो उनका नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। गली-मोहल्लों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। वंश के घर पहुंचने पर माता-पिता, दादी-दादा और परिजनों ने मिठाई खिलाकर बेटे का मुंह मीठा कराया और भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वंश ढिल्लों की इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे इलाके का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

Advertisement

20वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप-2025 में का आयोजन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित भारत के एकमात्र नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हिमाद्रि आइस रिंक में हुआ। खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों की टीमें शामिल हुईं।

प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 58 हिट्स मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने दमखम का प्रदर्शन किया। इस दौरान नरवाना के वंश ढिल्लों ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया।

Advertisement

Advertisement