मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आइलैट्स कोचिंग सेंटर संचालक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

04:06 AM Apr 12, 2025 IST

शाहाबाद मारकंडा, 11 अप्रैल (निस)
आइलैट्स कोचिंग सेंटर पर बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना के बाद कोचिंग सेंटर संचालक पंकुश कक्कड़ से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी की है और जान से मारने की धमकी दी है। आरोप नोनी राणा पर लगा है। पुलिस को दी शिकायत में पंकुश कक्कड़ ने बताया कि गोलीबारी के कुछ ही समय बाद उन्हें एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को नोनी राणा बताया और कहा कि एक करोड़ रुपए दे, नहीं तो उसे जान से खत्म कर देंगे। उसके घर पर ग्रेनेड फेंक देंगे। आज की गोली तुझे लगनी थी पर तू बच गया। इस धमकी के बाद पंकुश और उनका परिवार डर के साए में है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, गोली लगने से घायल भूषण सेठी का इलाज आदेश अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं। एसटीएफ सहित 6 टीमों का गठन : मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। टीमें शुक्रवार को शाहाबाद पहुंची और अलग अलग एरिया में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और डम्प उठाए। अपराध अंवेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Advertisement

Advertisement