कलायत, 11 मई (निस)रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अचानक चली आंधी में कलायत बस स्टैंड के गेट पर लगा साइन बोर्ड उखड़कर नीचे ढह गया। गनीमत रही कि आसपास कोई व्यक्ति वहां नहीं था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा मटौर रोड और बालू रोड पर भी आंधी ने कई पेड़ जड़ से उखाड़ दिए। बस स्टैंड के सामने प्रतिष्ठान चला रहे दुकानदारों ने बताया कि अचानक चली आंधी में लोहे की एंगल से बना गेट अचानक से दीवार पर ढह गया। जिस वक्त साइन बोर्ड नीचे गिरा। लोगों ने साइन बोर्ड को एक तरफ कर आवागमन सुचारू किया।