मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंधी व बारिश में टूटे पोल, बिजली सप्लाई प्रभावित

04:30 AM May 26, 2025 IST
बड़ागुढ़ा के रोड़ी क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश के कारण गिरे पोल। -निस
बड़ागुढ़ा, 25 मई (निस)

Advertisement

शनिवार देर रात तेज आंधी व बारिश के कारण सुरतिया, फग्गू, अलीकां, झोरड़रोही व रोड़ी में बिजली लाइन के पोल टूटने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। शनिवार की रात काफी तेज आंधी आई जिसके उपरांत बारिश ने भी घंटे तक आंधी इतनी तेज थी कि क्षेत्र के गावों की बिजली की सप्लाई लाइन के पोल एक एक करके टूट गये।

लाइनमैन हरदीप ने बताया लगभग 25 से ज्यादा पोल तेज आंधी के कारण टूट चुके हैं। कई जगह मोटरों की सप्लाई की लाइन के पोल टूट भी चुके हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। सोमवार के दिन सब डिवीजन आफिस खुलने के उपरांत सभी टूटे पोलों की रिपोर्ट पेश की जायेगी। देर रात आये अंधड़ के कारण किसान वर्ग काफी चिंतित है क्योंकि धान की रोपाई का सीजन शुरू होने जा रहा है। किसान अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, मोहन सिंह, लाभ सिंह, बलकरण सिंह सहित अन्य किसानों का कहना है नहरी पानी की बंदी ज्यादा होने के कारण धान की बिजाई पिछड़ने का अंदेशा बन गया है।

Advertisement

Advertisement