फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को दूसरे दिन भी तेज आंधी व तूफान से पूरा क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग टूटकर सड़कों पर गिर गए। इसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं की फसल बिछ गई।नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ने शुक्रवार दोपहर को आंधी व तूफान कर अलर्ट जारी कर किया था। शाम सात बजे के करीब एकाएक तेज रफ्तार आंधी आ गई। इससे इलाके की बिजली गुल हो गई। लोगों ने कुछ स्थानों पर पेड़ों को हटाया। साथ ही सूचना मिलते ही पूरा बिजली महकमा सड़कों पर उतर आया और बिजली ठीक करनी शुरू कर दी। ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं की पकी फसल लेट गई है। इससे किसानों को नुकसान हुआ है।