आंधी के साथ झमाझम बारिश से बिजली सप्लाई ठप, मंडी में भीगा गेहूं
06:00 AM May 03, 2025 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 2 मई (हप्र)
भीषण गर्मी के बीच अलसुबह मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज आंधी के बाद हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। सुबह 3 बजे से करीब 2 घंटे तक रिमझिम बारिश चलती रही। बारिश के बाद से अधिकतम तापमान में गिरावट आई। इससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है। माजरा रोड पर बारिश के पानी में सीवरलाइन की लीकेज से बने गड्ढे में आर्यन स्कूल की बस फंस गई। बस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाल कर स्कूल की ओर भेजा जा सका। वहीं, मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी गेहूं व गेहूं की भरी हुई हजारों बोरियां भीग गईं। सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध न होने के कारण कई दिनों से सिंचाई का इंतजार कर रहे किसानों को कुछ राहत मिली। इस बारिश से नरमा व कपास की बिजाई में भी तेजी आएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने व्यापारियों को गेहूं की भीगी बोरियों को स्टैग में लगाने के लिए कहा है। आंधी व बारिश के बाद फतेहाबाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिस कारण शहर व गांवों में पेयजल सप्लाई भी बाधित हो गई।
Advertisement
Advertisement