आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स ने किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 3 जनवरी (हप्र)
अपनी मांगों की अनदेखी से नाराज आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर्स यूनियन ने शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर धरना दिया। वरिष्ठ उप प्रधान रीता कत्याल का कहना था कि हमें सरकार को अपनी सेवाएं देते हुए 50 वर्ष हो गए हैं और सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने में आंगनवाड़ी वर्कर ही सबसे अहम भूमिका निभाती है, तब भी सरकार जहां उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को नजर अंदाज कर रही है। जिला सचिव मिथिलेश गुप्ता ने कहा कि आज तो हमने एक दिन का सांकेतिक धरना किया है,किंतु यदि सरकार ने अब भी हमारी समस्याओं की ओर ध्यान न दिया तो हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। धरने में 500 से अधिक वर्करें और हेल्पर शामिल हुई।
अंबाला शहर (हप्र): आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन ने डीसी कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला प्रधान अनुपमा सैनी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी बनाने का फैसला दिया है इस फैसले काे हरियाणा में भी लागू किया जाए। सुपरवाइजर के सभी पदों पर वर्कर्स की नियुक्ति का सीएम का वादा पूरा किया जाए।