आंगनवाड़ियों में मिलने वाला राशन बोर्ड पर होगा डिस्पले
पीएम दौरे की तैयारियों में जुटी सरकार
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से ‘सखी बीमा’ योजना की शुरुआत करेंगे। इससे पहले भी पीएम पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज कर चुके हैं। श्रुति ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा गौरव की बात है। सरकार पीएम दौरे की तैयारियों में जुटी है। उन्हें पानीपत और करनाल जिले की जिम्मेवारी सौंपी है। वे बृहस्पतिवार को दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगी।
महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध सरकार
श्रुति चौधरी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ‘सखी बीमा’ योजना के शुभारंभ की तैयारियों में जुटा है। प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है। महिलाओं की बड़ी भागीदारी से सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से अटूट नाता है, वे रुचि के साथ हरियाणा के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प में किए वादों को पूरा करने के लिए भाजपा पूरी तरह संकल्पबद्ध है। महिलाओं के लिए गांवों में चौपाल बनाने से लेकर अन्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।