चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)हरियाणा की आंगनवाड़ियों में महिलाओं व बच्चों को मिलने वाले राशन की गुणवत्ता बनाए रखने और धांधली को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने कड़ा फैसला लिया है। आंगनवाड़ियों में मिलने वाला राशन बोर्ड पर डिस्प्ले होगा और गावों में कमेटी गठित की जाएंगी। ये कमेटियां राशन की गुणवत्ता और वितरण पर निगरानी रखेंगी। यही नहीं, राशन न बंटने और घटिया सामग्री की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ियों में गुणवत्तायुक्ता पोषाहार दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बुधवार को यहां बताया कि महिला चौपाल बनाने व नयी आंगनवाड़ियों के निर्माण को लेकर विभाग को मैपिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास को लेकर पौष्टिकता युक्त राशन वितरित किया जाए। महिला एवं बच्चों के पोषण को लेकर वितरित किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता बेहतर हो, इसकी जांच करने के लिए गांवों में निगरानी कमेटियां गठित की जाएंगी और प्रतिदिन के हिसाब से वितरित किए जाने वाले राशन की डिसप्ले बोर्ड आंगनवाड़ियों में लगाए जाएंगे। डिस्प्ले बोर्डों को लगाने का मकसद ग्रामीणों को हर रोज के मैन्यू से अवगत कराना है और वह गुणवत्ता को अच्छी तरह परख सकें। शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।पीएम दौरे की तैयारियों में जुटी सरकारकैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से ‘सखी बीमा’ योजना की शुरुआत करेंगे। इससे पहले भी पीएम पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज कर चुके हैं। श्रुति ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरा गौरव की बात है। सरकार पीएम दौरे की तैयारियों में जुटी है। उन्हें पानीपत और करनाल जिले की जिम्मेवारी सौंपी है। वे बृहस्पतिवार को दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगी।महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध सरकारश्रुति चौधरी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ‘सखी बीमा’ योजना के शुभारंभ की तैयारियों में जुटा है। प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए विभाग काम कर रहा है। महिलाओं की बड़ी भागीदारी से सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से अटूट नाता है, वे रुचि के साथ हरियाणा के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प में किए वादों को पूरा करने के लिए भाजपा पूरी तरह संकल्पबद्ध है। महिलाओं के लिए गांवों में चौपाल बनाने से लेकर अन्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।