आंगनबाड़ी वर्कर छह को पंचकूला में करेंगी रोष प्रदर्शन
चंडीगढ़, 27 फरवरी (ट्रिन्यू)
आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन ने सरकार की वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए छह मार्च को पंचकूला में रोष प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर भाग लेंगी। यूनियन की राज्य चेयरपर्सन जगती मलिक व राज्य महासचिव अनुपमा सैनी ने बृहस्पतिवार को इसका खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों बारे उन्हें अवगत करा चुके हैं। अभी तक सरकार द्वारा किसी प्रकार एक भी मांग का हल करने की बजाय उनके पास से अन्य गैर-दफ्तरी काम लिए जा रहे हैं। सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों से लाभार्थियों को उनका खाना देने के साथ-साथ उनके फोटो कैप्चर करने, ईकेवाईसी ओर ओटीपी लेकर खाना देने जैसे काम करवाए जा रहे हैं।
ऐसी शर्ते हटाकर सरकार सुचारू रूप से काम करवाए तो आंगनबाड़ी वर्कर तैयार हैं। उन्होंने संजीवनी एप का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिए फोन अक्सर हैंग रहते हैं। इन सब मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा विरोध पंचकूला में राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य प्रधान कमलेश देवी, राजबाला, उषा रानी, रीटा रानी समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थीं।