आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बदहाल
मोरनी, 25 जनवरी (निस)
राजपुरा पंचायत के गांव जौली में लोगों ने आंगनबाड़ी भवन की हालत खराब होने के कारण रोष प्रकट किया है। लोगों ने कहा कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बच्चों के लिए टॉयलेट है और न ही इस आंगनबाड़ी की काफी समय से रिपेयर की गई है। लोगों ने महिला और बाल विकास विभाग की ओर से संचालित इस आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करवाने और यहां टॉयलेट बनवाने के लिए पंचायत के माध्यम से कई बार प्रस्ताव भिजवाए लेकिन अभी तक न तो बिल्डिंग की रिपेयर हुई और न ही टॉयलेट बना। स्थानीय ग्रामीण सुरेन्द्र कुमार, अमर सिंह, माडू राम, श्यामा, तरसेम, सुभाष, बलबीर सिंह आदि ने कहा कि बच्चों को इस केंद्र में भेजने में उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं बिल्डिंग गिर न जाए। इसके साथ ही टॉयलेट के अभाव में करीब 20 बच्चों को टॉयलेट के लिए नदी में जाना पड़ता है। इस कारण आंगनबाड़ी में कार्यरत वर्कर और हेल्पर को भी परेशानी होती है। उन्हें यह समस्या काफी समय से आ रही है।
उधर संपर्क करने पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुनील कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में न तो चारदीवारी बनी है और न शौचालय है। हमने पंचायत विभाग से इस विषय में कई बार मांग की है। हमें बच्चों के लिए पानी और शौचालय की काफी दिक्कत पेश आ रही है।