करनाल, मई (हप्र)करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन आज भी समरसता, नारी शक्ति और धर्म परायण नेतृत्व का अमर आदर्श है, जिनसे वर्तमान पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। विधायक जगमोहन आनंद गांव काछवा की पाल चौपाल में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबाधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मातेश्वरी देवी अहिल्याबाई ने अपने साम्राज्य महेश्वर और इंदौर में अनेक मंदिरों का निर्माण करवाया। विधायक ने मातेश्वरी देवी की जयंती के उपलक्ष्य में पिपली में होने वाले समारोह के लिए भी आमंत्रित किया। विधायक जगमोहन आनंद ने गांव के ग्राम सचिवालय का औचक निरीक्षण किया तथा लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवाओं से बातचीत की।यहां पर युवाओं ने विधायक जगमोहन आनंद से वाटर कूलर की मांग रखी जिसे तुरंत प्रभाव से पूरा कर वाटर कूलर की व्यवस्था करवाई। उन्होंने स्थानीय डेरा कार सेवा में आयोजित श्रद्धापूर्ण समागम में श्री गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा गुरु दरबार में शीश नवाया। विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल विधानसभा के गांव काछवा में आयोजित भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा सभी को पावन जन्मोत्सव की बधाई दी।