पिंजौर, 1 मई (निस)सामाजिक समरसता मंच द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशती जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम औद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिटना, पिंजौर में आयोजित किया गया। संयोजक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर सुसंस्कारी, कर्तव्यनिष्ठ, न्यायप्रिय, शासन प्रणाली में कुशल प्रबंधन में निपुण होते हुए एक वीर योद्धा भी थीं। वो न केवल मानव समाज अपितु प्रकृति प्रेमी व पशु-पक्षियों की चिंता करते हुए उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करती थीं।इससे पूर्व मंच के सह विभाग संयोजक जतिंद्र कुमार ने बताया कि सामाजिक समरसता मंच का उद्देश्य समाज में फैले विभिन्न प्रकार के भेदों को दूर कर एक समरस समाज का निर्माण करना है। सभी संतों-महापुरुषों के जन्मोत्सव सभी समाजों के लोग मिलजुलकर मनाएं। इसके लिए सामाजिक समरसता मंच कार्य करता है। कार्यक्रम में मंच के जिला संयोजक सुनील कुमार भी उपस्थित थे।