For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहिल्याबाई जैसी नारी वीरांगना बनने के लिए कर रहा था मोटिवेट, ठेस पहुंचाना मंशा नहीं थी : जांगड़ा

04:38 AM May 26, 2025 IST
अहिल्याबाई जैसी नारी वीरांगना बनने के लिए कर रहा था मोटिवेट  ठेस पहुंचाना मंशा नहीं थी   जांगड़ा
Advertisement

रोहतक, 25 मई (निस)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा भिवानी में पहलगाम हमले की शिकार महिलाओं के बारे में दिए गए विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका भाव अहिल्याबाई होलकर जैसी नारी वीरांगना बनने के लिए था। उन्होंने कहा था कि भारतीय नारी अहिल्याबाई जैसी बने ताकि किसी भी परिस्थिति में वह किसी का भी मुकाबला कर सके।

महिलाओं को मोटिवेशनल के लिए ऐसी बातें की थी उनकी ओर कोई मंशा नहीं थी। इस बात को लेकर अपना स्पष्टीकरण में दे चुका है, उनका कहना है कि उनका भाव किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने माना कि वहां आतंकवादी थे और वह लोगों की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन फिर उन्होंने दोहरा की ऐसी स्थिति में भी सामना करना चाहिए।

Advertisement

राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर को जयचंद कहने पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता वह कुछ भी कह देते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज देश चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा और नरेंद्र मोदी यह करके दिखाएंगे क्योंकि जिस तरह से वह कार्य कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement