मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अस्पताल में चुराया था महिला का बैग, काबू

08:57 AM May 08, 2025 IST

पंचकूला, 7 मई (हप्र)सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में एक महिला का बैग चोरी होने की वारदात को गंभीरता से लेते हुए डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया है। पीड़ित दीक्षीत शर्मा निवासी गांव बेलवाली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गत 17 अप्रैल को उनकी पत्नी मोनिका ने नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वे घर जाने की तैयारी कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि उनका एक बैग चोरी हो गया है। उस बैग में मोबाइल फोन,15,000 नकद, एक चांदी की चेन, दो चांदी की अंगूठियां और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। मामले की जांच कर रही पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सबसे पहले अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और अस्पताल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसके बाद साइबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया। पुलिस ने आरोपी को शहजादपुर के पास से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ बिल्ली जिला अंबाला उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement