मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में भी बड़ा फर्जीवाड़ा : सुरजेवाला

04:02 AM Jun 04, 2025 IST
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला।
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 3 जून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा की जा रही कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। आयोग द्वारा हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के स्क्रीनिंग टेस्ट को रद्द करने पर सुरजेवाला ने कहा कि अकेले हिंदी ही नहीं बल्कि राजनीतिक विज्ञान विषय के स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान भी प्रश्न-पत्रों की सील टूटी हुई मिली है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2019 के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भाजपा सरकार ने नियुक्ति नहीं की। अगस्त-2024 में आयोग ने 26 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2424 पदों का विज्ञापन जारी किया। अभी तक कैमिस्ट्री, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिक्ल साइंस व बॉटनी आदि के एग्जाम हो चुके हैं। 29 मई को हुए राजनीतिक विज्ञान के पेपरों की सील टूटी मिली। इस संदर्भ में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पंचकूला डीसी को भी शिकायत दी।

सुरजेवाला ने कहा कि कुछ कमरों में न सीसीटीवी कैमरा लगाए गए और न ही मोबाइल जैमर। प्रश्न-पत्रों के कुछ पैकेट पूरी तरह से खुले थे। साफ है कि यह सब ‘पेपर लीक माफिया’ की मिलीभगत से हुआ। पहली जून को हिंदी विषय के लिए हुए एग्जाम में फिर प्रश्न-पत्रों के छह लिफाफों की सील टूटी मिली। इसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियां ने शिकायतें दी। तीन दिन के बाद आयोग ने पेपर रद्द किया है।

Advertisement

 

 

Advertisement