मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को पीटा, चेन छीनी

05:00 AM Jun 24, 2025 IST
फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)भूपानी थाना क्षेत्र में फार्म हाउस पर पार्टी करने जा रहे असम राइफल्स के सहायक कमांडेंट को कुछ युवकों ने पीट दिया। युवकों ने कमांडेंट से उसकी सोने की चेन भी छीन ली। पीड़ित को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। गौतम बुद्धनगर के रहने वाले डॉ. रोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह असम राइफल में सहायक कमांडेंट है। इस समय मणिपुर के साजिक तमपक क्षेत्र में पोस्टेड हैं। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आए थे। रविवार को वह किड़ावली गांव में रहने वाले दोस्त नवीन चौहान के यहां आए थे।

Advertisement

उन्होंने दोस्त नवीन चौहान के साथ गांव के पास स्थित ठेके से बीयर खरीदी। बीयर खरीदकर जैसे ही वह गाड़ी में बैठने लगे तो पीछे से 10 से 15 युवकों ने उन पर हमला कर दिया। युवकों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जब दोस्त नवीन ने बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनको भी पीटना शुरू कर दिया।

मारपीट करके गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Advertisement

भूपानी थाना पुलिस प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। किस बात को लेकर सहायक कमांडेंट को पीटा गया है। इसकी अभी जानकारी नहीं है।

 

Advertisement