असम : खदान में फंसे श्रमिक, 100 फुट पानी भरा ; नौसेना के गोताखोर बुलाये
गुवाहाटी, 7 जनवरी (एजेंसी)
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयले की एक खदान में फंसे नौ मजदूरों को बचाने के लिए मंगलवार को सेना के जवानों की भी मदद ली गयी। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आवश्यक उपकरणों से लैस गोताखोरों और ‘सैपर्स’ जैसे विशेषज्ञों का एक राहत कार्य बल श्रमिकों को बचाने के लिए उमरांगसो में घटनास्थल पर पहुंच गया है। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नौसेना के गोताखोरों को भी बुलाया गया है, क्योंकि खदान के अंदर पानी का स्तर करीब 100 फुट तक बढ़ गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पानी बाहर निकालने के लिए दो मशीनें भी लगाई गयीं हैं। इस कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण सोमवार से मजदूर फंसे हुए हैं। खदान के कर्मचारियों के अनुसार, खदान में लगभग 15 श्रमिक थे, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की।