अशोक तिवारी ने संभाला डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार
05:00 AM Jun 03, 2025 IST
Advertisement
शिमला, 2 जून (हप्र)
डीजी विजिलेंस अशोक तिवारी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के कार्यों को मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और निर्देशों के अनुरूप बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उधर, प्रदेश पुलिस विभाग के स्थाई डीजीपी को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके तहत 3 वरिष्ठ आईपीएस श्याम भगत नेगी, अशोक तिवारी और राकेश अग्रवाल का पैनल तैयार कर लिया गया है। इनमें श्याम भगत नेगी और राकेश अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है। चर्चा है कि तिवारी को ही पुलिस विभाग के मुखिया की कमान सौंपी जा सकती है।
Advertisement
Advertisement