हिसार, 17 मई (हप्र)हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) के प्रधान डॉ. अशोक गोदारा को दो वर्ष के लिए फिर प्रधान चुना गया है। हौटा की बैठक में शिक्षकों ने सर्वसम्मति यह फैसला किया। उन्हें कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया है। एचएयू शिक्षक संघ के इतिहास में इस बार पहली बार शिक्षक संघ के प्रधान का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।आम सभा में हौटा के पूर्व प्रधान डॉ. प्रदीप चहल, डॉ. करमल मलिक, डॉ. राकेश सहरावत, डॉ. ओमेंद्र सांगवान, डॉ. बलजीत सहारण, डॉ. अनिल सरोहा, डॉ. राजेश आर्य, डॉ. रामप्रकाश व डॉ. जितेंद्र भाटिया मौजूद रहे। अशोक गोदारा ने शिक्षकों ने सभी का आभार जताया और कहा कि वे सबको साथ लेकर विश्वविद्यालय, शिक्षकों व किसानों के हित के लिए कार्य को प्राथमिकता देंगे।