For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

05:00 AM May 19, 2025 IST
अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 18 मई
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महिला सैन्य अधिकारियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। करीब साढ़े पांच घंटे सुनवाई के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उनके खिलाफ हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया और गांव जठेड़ी के सरपंच के बयान पर राई थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गये हैं।
रेणु भाटिया ने 12 मई को नोटिस जारी किया था कि प्रो. अली खान ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित टिप्पणी करते हुए महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया। आयोग का कहना था कि उनके बयानों में नरसंहार, अमानवीयता और पाखंड जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए भारतीय सेना एवं सरकार की मंशा पर सांप्रदायिक दुर्भावना से प्रेरित आरोप लगाए गए। आयोग ने प्रो. खान पर राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया। आयोग ने उन्हें 14 मई को पंचकूला अपना पक्ष रखने को बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। बाद में चेयरपर्सन रेनू भाटिया विश्वविद्यालय पहुंची थीं, तो वहां भी आरोपी प्रोफेसर नहीं मिले। चेयरपर्सन ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर राई थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

Advertisement

वहीं, गांव जठेड़ी के सरपंच योगेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रो. अली खान ने उनके सामने आपत्तिजनक शब्द कहे। योगेश के अनुसार, ‘प्रो. खान ने कहा था कि कर्नल सोफिया को सरकार मीडिया में मात्र दिखावा करने के लिए आगे लेकर आ रही है। सरकार धर्म विशेष के लोगों और उनके धर्म के खिलाफ काम करती रहती है। दोनों देशों में कुछ पागल फौजी लोगों के कारण ही इस तरह सीमा पर तनाव बना है।’ इस बीच, अशोका विवि के प्रवक्ता का कहना है कि विश्वविद्यालय पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ जांच में पूर्ण सहयोग करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement