मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध संबंधों के शक में हुई थी मांडौठी के घुग्घू पहलवान की हत्या

04:59 AM Apr 05, 2025 IST

 

Advertisement

बहादुरगढ़, 4 अप्रैल (निस)
गांव मांडौठी से 8 दिन पहले लापता पहलवान राकेश उर्फ घुग्घू का शव सिलोठी व मांडौठी के बीच खेत में बने कुएं में मिला है। उनकी गोली व चोटें मारकर हत्या की गई और शव को खुर्द-बुर्द करने के मकसद से गले में चक्की के पाट (पत्थर) बांधकर शव को कुएं में डाल दिया। मांडौठी चौकी पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर कुएं से शव बरामद किया है। आशंका है कि अवैध संबंधों के शक के चलते पहलवान राकेश उर्फ घुग्घू को मौत के घाट उतारा गया है। गांव के ही एक युवक व उसके कुछ अन्य साथियों पर हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। मांडौठी निवासी पहलवान राकेश उर्फ घुग्घू खेतीबाड़ी करता था। उसने कई दिनों पहले गांव डाबोदा के पास दुकान भी की थी। 27 मार्च को वह लापता हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक देवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि राकेश की स्कूटी को भी नहर में डाल दिया था। हत्या के बाद शव खुर्द बुर्द करने के मकसद से उसके गले में पत्थर बांधकर कुएं में डाला गया था। राकेश उर्फ घुग्घू पहलवान की हत्या के पीछे वजह अवैध संबंधों का शक ही बताया जा रहा है।

आरोपी देवेंद्र को रिमांड पर भेजा
मांडौठी चौकी प्रभारी जयभगवान ने बताया कि देवेंद्र ने अपने साथी के साथ मिलकर राकेश की हत्या की। देवेंद्र को न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है।

Advertisement

Advertisement