मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट का मामला : बेटे समेत आप दिन गिरफ्तार, चार दिन के रिमांड पर

04:41 AM Jun 01, 2025 IST
अस्पताल में घायलों का हालचाल जानते एसडीएम जसपाल बराड़ व सिविल सर्जन डॉ. कक्कड़। -निस
इकबाल सिंह शांत/निस

Advertisement

डबवाली (लंबी), 31 मई

फतुहीवाला स्थित अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी फैक्टरी मालिक और आम आदमी पार्टी के नेता तरसेम सिंह व उनके बेटे नवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

सरकार की ओर से पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद सरकारी खर्च पर उनके गांवों तक पहुंचाया गया। हादसे में घायल हुए 44 में से 30 लोग अब भी मलोट, बादल और मुक्तसर के अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जबकि कुछ गंभीर घायलों को एम्स बठिंडा रेफर किया गया है।

मामूली रूप से घायल आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सिविल सर्जन के निर्देश पर एक लड़की सहित तीन घायलों को सीटी स्कैन, नेत्र परीक्षण और अन्य जांचों हेतु एम्स बठिंडा व सिविल अस्पताल मुक्तसर भेजा गया। हालांकि अस्पताल के वार्डों में घायलों के बिस्तरों पर चादरें अत्यंत गंदी अवस्था में पाई गईं।

शनिवार को एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ और सिविल सर्जन डॉ. चंद्र शेखर कक्कड़ ने अस्पताल का दौरा किया। अव्यवस्था, गंदगी और चिकित्सा लापरवाही ने कई सवाल खड़े किए। सिविल सर्जन ने लैब समेत अन्य विभागों की अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के नाम पर रिश्वत की शिकायत पर जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

प्रशासन का दावा है कि घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। यह हादसा जहां सैकड़ों परिवारों को झकझोर गया, वहीं सरकारी तंत्र की खामियों को भी उजागर कर गया।

 

 

Advertisement