For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध निर्माण से बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ रहा दबाव, नियमों का करें पालन : डीटीपीई

04:50 AM Mar 16, 2025 IST
अवैध निर्माण से बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ रहा दबाव  नियमों का करें पालन   डीटीपीई
गुरुग्राम में बिल्डरों की बैठक में डीटीपीई अमित का स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन ने सेक्टर-46 स्थित वुड्स क्लब में लघु बिल्डरों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग के जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) अमित मधोलिया मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने की। बैठक का उद्देश्य बिल्डरों को निर्माण संबंधी नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था।

Advertisement

इस दौरान डीटीपीई मधोलिया ने बताया कि विभाग ने नियमावली में संशोधन कर कवरेज एरिया में वृद्धि की है, जिससे अब अवैध निर्माण की कोई आवश्यकता नहीं रह जाती। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण से शहर के बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ता है और नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बिल्डरों से अपील की कि वे निर्माण कार्य में नियमों का पालन करें और फ्लोर बेचते समय पारदर्शिता बरतें।

डीएलएफ फेज 1 से 5 के बीच अवैध निर्माण की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इन क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी संदर्भ में इस बैठक का आयोजन किया गया ताकि लोगों को नियमों की जानकारी दी जा सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि नियमानुसार निर्माण करने से शहर साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित रहेगा।

Advertisement

उन्होंने विभाग के सहयोग से आगे बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज रामपाल, अजय अग्रवाल, संदीप चौधरी, दिनेश ठाकरान, सिद्धार्थ जैन, अमित राजपाल, पैटर्न दिनेश नागपाल, जतिन अरोड़ा, अनिल गोयल, हरीश ओबेरॉय, रमेश खन्ना, हिमांशु गुप्ता, राजीव अग्रवाल, एसबी सैनी, सुरेंद्र सैनी, अमरजीत यादव, अशोक खट्टर, पवन ढींगरा, शैलेंद्र शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement