मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध तरीके से रेत ले जाती ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

05:25 AM Jan 07, 2025 IST
करनाल में चैकिंग के दौरान रविवार को खनन विभाग द्वारा अवैध रूप से खनन कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ती टीम।-हप्र

करनाल, 6 जनवरी (हप्र)
जिले में अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग और इन्फोर्समेंट विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत रविवार सुबह टीम को गांव चंद्राव के नजदीक से अवैध रूप से खनन कर ले जा रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया। माइनिंग विभाग द्वारा एक्ट अनुसार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement

खनन विभाग अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि दोनों विभागों की टीम संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान पर थी। चैकिंग के दौरान टीम को चंद्राव गांव के नजदीक नथौड़ी में एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया, जो अवैध रूप से खनन कर रेत ले जा रहा था। कागजात चैक किए गए, लेकिन ट्रैक्टर-ट्राली वाले के पास कोई कागजात नहीं मिले। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया।

इसी तरह पानीपत में टीम ने एक ट्रक को पकड़ा, जो अवैध रूप से खनन करके रेत ले जा रहा था। विभाग द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को अवैध खनन को लेकर कोई जानकारी हो तो विभाग या प्रशासन को मामले की सूचना दें। अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement