मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध गर्भपात दवा बेचते केमिस्ट पकड़ा, मामला दर्ज

04:59 AM May 15, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र
झज्जर, 14 मई (हप्र)जिले के छुछकववास कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध गर्भपात दवा बेचते हुए एक केमिस्ट को पकड़ा है। इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी कि छुछकववास के निर्मला मेडिकल हाल में अवैध रूप से गर्भपात की दवाई बेची जा रही है। 13 मई को टीम गठित कर जांच की गई, जिसमें डॉ. उरेंद्र सिंह, डॉ. संदीप कुमार और ड्रग कंट्रोल अधिकारी प्रतिभा शामिल थे। टीम ने एक मिथ्या ग्राहक भेजकर 1600 रुपये में गर्भपात की दवाई खरीदी। जैसे ही दवा मिली, टीम ने आरोपी प्रदीप से दो हजार रुपये रिकवर किए और पूछताछ की।

पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसके पास दवा का कोई बिल नहीं था और इसे अवैध रूप से नीरज नामक व्यक्ति से सप्लाई किया जाता था। टीम ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और प्रदीप को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा, पीसीपीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

 

Advertisement