अवैध खनन सामग्री से भरे दो डंपर इम्पाउंड
भिवानी, 26 मार्च (हप्र)
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि बुधवार को अवैध खनन सामग्री से भरे दो डंपरों को इम्पाउंड किया गया है। डीसी ने कहा कि खनन विभाग और टास्क फोर्स टीमें निरंतर खनन क्षेत्र में वाहनों की निगरानी कर रही हैं। वहीं, एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि खनन विभाग और टास्क फोर्स टीमें निरंतर खानक, डाडम, पिंजोखरा, दुल्हेड़ी, निगाना, रिवासा और खरकड़ी की पहाड़ियों में भी निरंतर निगरानी कर रही हैं। जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने बताया कि इस अभियान के तहत खनन विभाग व हरियाणा राज्य परिवर्तन ब्यूरो की संयुक्त चेकिंग के दौरान दर्जनों गाड़ियों की ई-बिलिंग की जांच की गई। इस दौरान दो डंपरों को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स की टीमों द्वारा अलग- अलग स्थान पर वाहनों की चेकिंग की गई। अगर कोई खनन वाहन बिना ई रवाना के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है।