मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन पर पुलिस की रेड, माफिया जेसीबी छोड़ फरार

04:05 AM Mar 22, 2025 IST
रेवाड़ी में शुक्रवार को गांव कुण्डल में मिट्टी का खनन कर रही जेसीबी को कब्जे में लेकर कार्रवाई करती पुलिस। -हप्र
रेवाड़ी, 21 मार्च (हप्र)रेवाड़ी के गांव कुण्डल में मिट्टी के अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को खनन विभाग व पुलिस ने मौके पर जाकर रेड की तो जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। खनन विभाग की टीम को देखते ही खननकर्ता ट्रैक्टर में सवार होकर फरार हो गया, लेकिन जेसीबी छोड़ गया। लेकिन पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जेसीबी को कब्जे में ले लिया है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम ने जैसे ही गांव कुण्डल पहुंची तो वहां मिट्टी खनन का काम तेजी से चल रहा था। मौके पर जेसीबी व उसके चालक को टीम ने धर दबोचा और उससे खनन करने की परमिशन के कागजात मांगे। लेकिन वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। टीम ने जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी जनक सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अब तक आरोपियों ने कितनी मिट्टी का खनन किया है, उसी हिसाब से उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

 

Advertisement

 

Advertisement