रेवाड़ी, 21 मार्च (हप्र)रेवाड़ी के गांव कुण्डल में मिट्टी के अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को खनन विभाग व पुलिस ने मौके पर जाकर रेड की तो जेसीबी से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। खनन विभाग की टीम को देखते ही खननकर्ता ट्रैक्टर में सवार होकर फरार हो गया, लेकिन जेसीबी छोड़ गया। लेकिन पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जेसीबी को कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार खनन विभाग की टीम ने जैसे ही गांव कुण्डल पहुंची तो वहां मिट्टी खनन का काम तेजी से चल रहा था। मौके पर जेसीबी व उसके चालक को टीम ने धर दबोचा और उससे खनन करने की परमिशन के कागजात मांगे। लेकिन वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। टीम ने जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी जनक सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि अब तक आरोपियों ने कितनी मिट्टी का खनन किया है, उसी हिसाब से उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।