चरखी दादरी, 27 जून (हप्र)सीएम फ्लाइंग टीम ने खनन विभाग सहित कई विभागों के साथ मिलकर पिचौपा माइनिंग जोन में सघन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 55 संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की और कई क्रशरों को भी चेक किया।डीसी मुनीश शर्मा ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने का अभियान चलाया जारहा है। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा माइनिंग व क्रशरों को चैक करते हुए नियमों की पालना के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।