अवैध खनन के चलते अरावली क्षेत्र का पहाड़ दरका, 4 मजदूर दबे, एक की मौत
गुरुग्राम, 26 नवंबर (हप्र)
फिरोजपुर झिरका के गांव रवा से लगी अरावली पहाडी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से यहां बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दूसरी खान में कार्य कर रहे 4 मजदूर दब गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूरों को पुलिस रेस्क्यू के बाद निकला गया। जबकि पहाड़ के हिस्से का एक बड़ा मलबा गिरने से पांच डंपर तथा दो मशीनें दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
उपरोक्त स्थान पर विगत काफी दिनों से अवैध खनन चल रहा था। जिसके चलते यह अरावली पहाड़ दरककर राजस्थान सीमा में जा गिरा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।
गांव रवा, चित्तौड़ा और नाहारिका में हरियाणा अरावली क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा है। इस क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें आम हैं। गांव की निचली दिशा में मौजूद पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान की तरफ गिर गया। घटना के बाद जांच हुई और इसमें पाया गया कि दूसरी ओर खान में कार्य कर रहे चार मजदूर दब गए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए पहाड़ी के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत होते देख उन्हें राजस्थान अलवर के लिए रेफर कर दिया जबकि एक मजदूर की मुबारिक की पहाड़ के हिस्सा गिरने के चलते मालवा में दबने के कारण मौत हो गई।
जांच करने पहुंची माइनिंग विभाग की टीम : पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को माइनिंग विभाग की टीम उपरोक्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंची जहां शनिवार रात को पहाड़ दरका था। जानकारी मिली है कि पुलिस ने अवैध खनन के मामले में कई लोगों को दबोचा है। हालाकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है।
पहाड़ में हादसा एक युवक की मौत : पहाड़ दरकने के दौरान ही एक डंपर पलटने से फिरोजपुर झिरका के वार्ड 15 के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। युवक नांगल क्रशर जोन में एक डंपर में चालक के पद पर तैनात था। जो पहाड़ का हिस्सा गिरा है। वह राजस्थान सीमा का है। राजस्थान पुलिस ने ही घायल को अस्पताल पहुंचाया है। मृतक के शव को राजस्थान के पहाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।