For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चलाएं अफसर, तीन गांवों पर रखें विशेष नजर'

06:00 AM May 29, 2025 IST
 अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चलाएं अफसर  तीन गांवों पर रखें विशेष नजर
करनाल के लघु सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग लेते डीसी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 28 मई (हप्र)

Advertisement

डीसी ने बुधवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें जिले में अवैध खनन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, एनफोर्समेंट विभाग मिलकर स्थाई नाकाबंदी करें, ताकि अवैध माइनिंग में लगे और ओवरलोडिड वाहनों को रोका जा सके। उन्होंने एनफोर्समेंट विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर नियंत्रण रखने के लिए अपनी गतिविधियां बढ़ाएं और उन पर कड़ी नजर रखें।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां अवैध खनन की शिकायत मिलती है, ऐसे स्थानों पर पुलिस विभाग के साथ-साथ खनन विभाग के अधिकारी भी अपनी पैनी नजर रखें और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं तथा उनकी एफआईआर भी दर्ज करवाएं। डीसी ने विशेष रूप से इंद्री के गांव चंद्राव, गढ़पुर व कलसौरा में चल रहे अवैध खनन संबंधी शिकायतों पर अधिकारियों को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार अवैध माइनिंग की निगरानी की जाए और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला में अवैध खनन के खिलाफ निरंतर चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत अवैध खनन के मामलों में अब तक 12 वाहनों को जब्त किया गया जिन पर करीब 28 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही 18 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और 66 चालान भी काटे गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement