मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

05:23 AM May 20, 2025 IST
घरौंडा में नगरपालिका ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा। -निस

घरौंडा, 19 मई (निस)
घरौंडा के पनौड़ी रोड पर नगरपालिका ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक एकड़ जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। मौके पर मौजूद तोड़फोड़ दस्ते ने जेसीबी की मदद से कॉलोनी में भरी गई पक्की नींवों को पूरी तरह से तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

Advertisement

नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि पनौड़ी रोड पर हरबंस कॉलोनी के नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। यहां लोगों को प्लॉट बेचे जा चुके थे और कई प्लॉटों की नींव भी भरी जा चुकी थी। मौके पर पहुंची टीम ने नींवों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। सचिव ने बताया कि कॉलोनाइजर को समय रहते नोटिस दिया गया था, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो नियमानुसार कार्रवाई की गई।

नगरपालिका सचिव ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या खरीद-फरोख्त से बचें। जो कॉलोनियां सरकार की मंजूरी और शर्तों को पूरा नहीं करतीं, वे कभी भी वैध नहीं मानी जातीं। ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Advertisement

Advertisement