चरखी दादरी, 30 नवंबर (हप्र)विधायक सुनील सांगवान ने शनिवार को अपने दादरी निवास पर जनता दरबार के लोगों की शिकायतें सुनीं। दरबार में विधायक के समक्ष लोगों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा दादरी ज़िले में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं। ऐसी कॉलोनियों में भूमि और भवन खरीदने वाले लोगों को भवन निर्माण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने लोगों को विश्वास दिलाया कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध कालोनियां विकसित नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट या भवन ना खरीदें।