For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवसरवादी राजनीति को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता : शरद पवार

04:28 AM Jun 18, 2025 IST
अवसरवादी राजनीति को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता   शरद पवार
Advertisement

राकांपा गुटों में विलय की संभावना पर बोले पार्टी सुप्रीमो


पुणे, 17 जून (एजेंसी)

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि कुछ व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर अवसरवादी राजनीति में लिप्त हैं। शरद पवार की इस टिप्पणी को उनसे अलग हुए भतीजे अजित पवार के लिए एक संदेश माना जा रहा है। शरद ने यह बयान ऐसे वक्त दिया है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दोनों गुटों के फिर से एक होने की अटकलें हैं।

पिंपरी चिंचवाड़ में राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि अवसरवाद की ऐसी राजनीति को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता। हाल के दिनों में चाचा-भतीजे के बीच विभिन्न अवसरों पर हुई मुलाकातों से राकांपा (एसपी) के अजित पवार की पार्टी राकांपा के साथ संभावित विलय की अटकलों को बल मिला था।

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां किसी ने अभी-अभी सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत का जिक्र किया है। सभी को साथ लेकर चलने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन सभी कौन हैं? उन्होंने कहा कि वह उन लोगों को साथ लेने के लिए तैयार हैं जो गांधी, नेहरू, फुले और अंबेडकर की विचारधारा को मानते हैं।

Advertisement
Advertisement