चरखी दादरी, 5 मार्च (हप्र) : गांव बिलावल की टेबल टेनिस खिलाड़ी अवनि जांघू ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर वडोदरा 2025 प्रतियोगिता के अंडर-11 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। टूर्नामेंट में भारत समेत श्रीलंका,कोरिया गणराज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एंटीगुआ व बरबुडा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत ने इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप किया। बता दें कि अवनि जांघू ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय बनाए रखी और सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आद्या बहेटी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में प्रशंसनीय रहा और उन्होंने अपने दमदार खेल से दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें कड़े संघर्ष के बाद उपविजेता रहना पड़ा, लेकिन इस उपलब्धि ने उनकी प्रतिभा को एक नई पहचान दी। अवनि के पिता अरुण जांघू ने कहा कि बेटी की यह सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।