मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अल्लू अर्जुन मुद्दे पर डीजीपी बोले- नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण

05:00 AM Dec 23, 2024 IST
अभिनेता अल्लू अर्जुन। -प्रेट्र फाइल फोटो
हैदराबाद, 22 दिसंबर (एजेंसी)तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र ने रविवार को कहा कि फिल्मी हस्तियों और अन्य सभी को यह समझना चाहिए कि नागरिकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें उसी के अनुसार आचरण करना चाहिए। वह इस महीने की शुरुआत में ‘पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत और तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की कुछ टिप्पणियों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस का किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है, लेकिन साथ ही सभी को राज्य के नागरिकों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए।
Advertisement

डीजीपी ने करीमनगर जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘वे फिल्मों में हीरो हैं। लेकिन, जमीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्याओं को समझना चाहिए। फिल्म का प्रचार नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कुछ गलत हुआ है। हम सभी को यह समझना चाहिए कि ऐसी घटनाएं नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं हैं।'

इस महीने की शुरुआत में यहां एक थिएटर में ‘पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया। उस समय थिएटर देखने गए अल्लू अर्जुन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

Advertisement

Advertisement