हरेंद्र रापड़िया/हप्रसोनीपत, 22 मईऑपरेशन सिंदूर पर विवादित पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किए गए सोनीपत स्थित अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर दर्ज एफआईआर की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने एडीजीपी (अपराध) एवं सोनीपत की कमिश्नर ममता सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया और गुरुग्राम एसटीएफ के एसपी विक्रांत भूषण को एसआईटी में सदस्य बनाया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अली खान को अंतरिम जमानत देते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को एफआईआर की जांच के लिए 24 घंटे के भीतर महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसपी रैंक की एक महिला अधिकारी समेत तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।डीजीपी ने एसआईटी गठित करने के आदेश में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 21 मई को पारित आदेश के अनुपालन में आईपीएस ममता सिंह की अगुवाई में बना विशेष जांच दल 17 मई को दर्ज एफआईआर के मामले में जांच करेगा। इस केस में दो एफआईआर दर्ज हैं। एसआईटी दोनों एफआईआर की जांच कम समय में पूरी करेगी और जल्द रिपोर्ट पेश करेगी। अली खान को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि आपरेशन सिंदूर पर उनके पोस्ट ने देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डाला। उनके खिलाफ एक एफआईआर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया तथा दूसरी भाजपा नेता एवं जठेडी के सरपंच योगेश की शिकायत पर राई पुलिस स्टेशन में दर्ज की गईं थी।