मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अलवर की मेडिकल स्टूडेंट 80 प्रतिशत झुलसी, जयपुर में मौत

04:51 AM Apr 26, 2025 IST
हिसार, 25 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

रेवाड़ी के एक युवक ने आगजनी से करीब 80 प्रतिशत झुलसी राजस्थान के अलवर की मेडिकल स्टूडेंट को बृहस्पतिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन छात्रा को उपचार के लिए जयपुर ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार युवती की पहचान अलवर जिले के अनंतपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय भावना यादव के रूप में हुई है। युवक ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उससे अस्पताल प्रशासन ने आधार कार्ड लिया था, जिसमें उसका नाम रेवाड़ी निवासी उदेश यादव लिखा है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक युवक कैमरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आग में बुरी तरह झुलसी युवती को लेकर आया और सभी फॉर्मेलिटी पूरी करके दाखिल करवा दिया।

Advertisement

इसके बाद वहां से फरार हो गया। चूंकि मामला आगजनी का था, इसलिए अस्पताल प्रशासन ने जिला पुलिस को सूचना दे दी। जब जिला पुलिस हरकत में आई और अस्पताल पहुंची तब तक युवती के परिजन हिसार आकर युवती को जयपुर ले जा चुके थे। अब जानकारी मिली है कि जयपुर में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। अब युवती के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जयपुर में चल रही है। पुलिस युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

जयपुर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि युवती मां राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। हालांकि युवती की मां ने युवक के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी है। हिसार पुलिस अधीक्षक सशांक कुमार सावन ने बताया कि इस प्रकार की सूचना मिली है लेकिन ना तो लड़की हिसार की है और ना ही लड़का। इसलिए इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल संबंधित पुलिस से संपर्क करके जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News