मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अलग-अलग भार वर्ग में जीते गोल्ड, सम्मानित

07:35 AM Oct 11, 2023 IST
भिवानी में मंगलवार को विजेता महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करते अशोक गिरी महाराज।- हप्र

भिवानी (हप्र): रोहतक में आयोजित हुई उच्च राज्यस्तरीय कुराश चैंपियनशिप में खेल नगरी भिवानी जिला के गांव बामला की छोरियों ने अपना दमखम दिखाते हुए सीनू ज्योति और निशा ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिनका भिवानी पहुंचने पर सिद्धपीठ जहरगिरी आश्रम में सम्मान किया गया और श्रीमहंत डॉ अशोक गिरी ने उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और कहा कि सेना का जवान हो या खिलाड़ी पूरे राष्ट्र के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे ही युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं जोकि राष्ट्र के लिए कुछ कर सकें। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबाफूले स्पोर्टसस अकादमी में कार्यरत जूडो कोच ने बताया कि रोहतक में आयोजित कुराश सीनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में खिलाड़ी सीनू ने 70 केजी भारवर्ग में प्रथम स्थान व ज्योति ने 44 केजी भारवर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्डमेडल प्राप्त किए हैं वहीं निशा ने 44 केजी भारवर्ग तृतीय स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज़ पर कब्जा किया है। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी 20-22 अक्तूबर को यूपी राज्य के सहारनपुर में आयोजित होने वाली नेशनल कुराश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।

Advertisement

Advertisement