मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अर्श डल्ला गिरोह का एक और गुर्गा हथियार सहित काबू

07:45 AM Jun 17, 2025 IST

>मोहाली,16 जून (हप्र )स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने टारगेट किलिंग की नाकाम साजिश में गिरफ्तार कवलजीत सिंह उर्फ काका की निशानदेही पर गैंगस्टर अर्श डल्ला के एक और साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा निवासी गांव दत्ता पुलिस स्टेशन मेहना जिला मोगा के रूप में हुई है। आरोपी को एसएसओसी की टीम ने मोगा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मोहाली अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसएसओसी ने रविवार को गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे कवलजीत सिंह उर्फ काका को गिरफ्तार किया था, जोकि पुलिस रिमांड पर है। आरोपी से एसएसओसी ने 32 बोर पिस्टल, 3 कारतूस बरामद किए थे। अर्श डल्ला ने आरोपियों को टारगेट किलिंग का काम सौंपा था, जिसमें वह नाकाम रहे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपी कवलजीत सिंह एक आदतन अपराधी है जिसका लंबा आपराधिक इतिहास है। रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी, चोट पहुंचाने और आपराधिक अतिचार सहित आठ मामले दर्ज किए गए हैं। वह श्री मुक्तसर साहिब, लुधियाना, मोगा सहित पंजाब भर की विभिन्न जेलों में बंद रहा है और हाल ही में अप्रैल 2025 में फरीदकोट जेल से रिहा हुआ है।

Advertisement

पूछताछ में कवलजीत सिंह ने खुलासा किया कि 2023 में जेल में रहते हुए अपने जेल के कैदियों के माध्यम से वह कुख्यात गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके (अब मृत) के संपर्क में आया था, जो कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी था। सुखा दुनेके ने रिहाई के बाद उसे आपराधिक गतिविधियों में शामिल करने के इरादे से उसकी जमानत में मदद की थी। इसके बाद सुखा दुनेके ने उसे अर्श डल्ला से मिलवाया। मूल रूप से मोगा का रहने वाला और आतंकवादी तत्वों से जुड़ा सुखा दुनेके सितंबर 2023 में कनाडा के विन्निपेग में मारा गया था। बाद में उसकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। सुखा की मौत के बाद कवलजीत उर्फ काका को सीधे अर्श डल्ला संभाल रहा था।

 

Advertisement

 

Advertisement