अर्जीनवीस एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने गोहाना में अर्जीनवीस को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि अर्जीनवीस ने अधिकारियों से मिलकर प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। टीम ने उसे गिरफ्तार किया और पूरे रुपये बरामद किए। इस संबंध में थाना एसीबी रोहतक में केस दर्ज किया गया। एक व्यक्ति ने एसीबी करनाल में शिकायत दी कि उसने गोहाना के गांव खंदराई के निकट 667 वर्ग गज का प्लाॅट खरीदा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए गोहाना के अर्जीनवीस राजीव कुमार उर्फ यशपाल मल्होत्रा ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत पर कार्रवाई के लिए एसीबी करनाल की टीम गोहाना पहुंची। शिकायतकर्ता ने जैसे ही यशपाल मल्होत्रा को एक लाख रुपये दिए तो टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार फरार हो गया। इस संबंध में थाना एसीबी रोहतक में केस दर्ज किया गया।