अयोध्या सनातन धर्म, सिख धर्म का 'संगम स्थल' : पुरी
05:00 AM Mar 05, 2025 IST
नयी दिल्ली, 4 मार्च (एजेंसी)केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन किए और ऐतिहासिक गुरुद्वारे में माथा टेका। उन्होंने पवित्र शहर को सनातन धर्म और सिख धर्म का संगम स्थल बताया। पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार को अयोध्या यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने मंदिर शहर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ‘एक्स' पर किए गए पोस्ट में कहा कि अयोध्याधाम, सनातन धर्म और सिख धर्म की पवित्र संगम भूमि है और इसे प्रभु श्रीराम और तीन सिख गुरु साहिबों का आशीर्वाद प्राप्त है। उनके मुताबिक, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज 1510-11 में, नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी 1668 में और गुरु गोबिंद सिंह जी 1672 में अयोध्या आए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे अयोध्याधाम के ब्रह्मकुंड में सरयू नदी के किनारे ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने और आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।' पुरी ने कहा कि पवित्र धाम स्थित गुरुद्वारे आस्था के संगम, मध्यकालीन समय से सिख और हिंदू धर्म के बीच मजबूत संबंधों तथा आक्रमणकारियों से लड़ने के लिए दोनों धर्मों के एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के परिचायक हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement