अयोध्या के लिए मुफ्त हवाई यात्रा पर सात बुजुग रवाना
04:51 AM May 17, 2025 IST
हिसार, 16 मई (हप्र)
Advertisement
हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं पुन: बहाल होने के बाद अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने शुक्रवार दोपहर पूर्व 7 बुजुर्गों को मुफ्त हवाई यात्रा द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए रवाना किया।
ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने अयोध्या जाने वाले सभी बुजुर्गों को मंगलमयी यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए अग्रसैन भवन से निजी वाहन में बिठाकर झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। दोपहर 1:35 बजे हवाई जहाज ने अयोध्या के लिये उड़ान भरी। अग्रसैन भवन से रवाना होते समय बुजुर्गों का कहना था कि अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने बुजुर्गों के सम्मान में मुफ्त हवाई यात्रा शुरु करके ऐतिहासिक कार्य किया है।
Advertisement
Advertisement