अम्बाला के व्यक्ति ने गुरुग्राम के फर्जी पते पर बनवाया पासपोर्ट
गुरुग्राम, 29 जनवरी (हप्र)
अम्बाला के नारायणगढ़ के एक व्यक्ति ने गुरुग्राम के फर्जी पते पर तत्काल पासपोर्ट बनवा लिया। पुलिस ने वेरिफिकेशन की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले पुलिस वेरिफिकेशन होती है, जबकि तत्काल पासपोर्ट की वेरिफिकेशन पासपोर्ट बनने के बाद होती है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि आराेपी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। 27 जनवरी को पुलिस थाना सेक्टर-65 गुरुग्राम की पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने की सूचना मिली। वेंकेट गर्ग निवासी वार्ड नंबर-4, चांदना कॉलोनी नारायणगढ़, अम्बाला द्वारा गुरुग्राम के फर्जी पते के फर्जी दस्तावेज बनाकर पासपोर्ट बनवाया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में वेरिफिकेशन में पुलिस की कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि वेंकेट गर्ग द्वारा अर्पाटमेंट नंबर-1502, टावर नंबर-5, पिरामिड अर्बन होम्स सेक्टर-67 गुरुग्राम के पते पर पासपोर्ट बनवाया हुआ है। पुलिस ने जब पते की जांच की तो पता चला कि वह इस पते पर नहीं रहता। पासपोर्ट में लगाए दस्तावेज भी फर्जी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में केस दर्ज किया है। पासपोर्ट कार्यालय को वेंकेट की पुलिस वेरिफिकेशन की निगेटिव भेजी जा चुकी है। गुरुग्राम पुलिस अब वेंकेट गर्ग की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच कर रही है कि वह इस पासपोर्ट पर कहां-कहां गया है।