मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस आज पहुंचेंगे दिल्ली, मोदी से होगी वार्ता

05:00 AM Apr 21, 2025 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस । -फाइल फोटो
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे। भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा और तीन बच्चे- इवान, विवेक, मीराबेल भी उनके साथ होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े छह बजे अपने निवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे, जिसके बाद आधिकारिक वार्ता होगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार संधि, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। मोदी वार्ता के बाद वेंस और उनके साथ आये अमेरिकी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी फैसलों को लेकर दुनियाभर में हलचल के बीच वेंस भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे। भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें टैरिफ और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि वेंस और उनका परिवार दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएगा। वह जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे। वेंस मंगलवार को आमेर किले सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाएंगे और जयपुर स्थित राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में एक सभा को संबोधित करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार संभवत: 23 अप्रैल की सुबह आगरा जाएगा।

Advertisement